Uncategorizedगुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंगसियासत

बिनरपुर हत्याकांड : बाहरी लोगों ने की थी मुस्लिम पिता-पुत्र की हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व पुलिस की कार्रवाई तेज

बेमेतरा। बिरनपुर में मुस्लिम पिता-पुत्र की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है सभी गांव के आसपास के युवक हैं। इस हत्याकांड में अब तक 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पिता-पुत्र रहीम और ईदुल की हत्या मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में सात एफआईआर दर्ज किए गए हैं। भुनेश्वर साहू हत्याकांड में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं गांव के एक घर में आगजनी मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
आपको बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा में भुनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। उसके दूसरे दिन गांव में 2 लोगों की और लाश मिलने के बाद गांव में दहशत माहौल था। पुलिस ने पिता-पुत्र की हत्या के आरोपियों की सूचना देने पर 10 हजार रुपए नगद इनाम रखा था।

बिरनपुर कांड पर राजनीति गर्म

इस मामले में राज्य में राजनीति अपने चरम पर है। आज ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भुवनेश्वर साहू के हत्यारों को अभी तक नहीं पकड़ पाने को लेकर बयान जारी किया है कि हत्यारों को पकड़ने से किसने रोका है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने भी बयान दिया है कि वे जल्द ही बिरनपुर जाएंगे। उन्होंने कहा है कि भाजपाइयों ने वहां आग भड़काने का काम किया है। जिसने भी हिंसा फैलाने का काम किया किसी को नहीं छोड़ेंगे। चाहे वह कोई भी हो, किसी भी संगठन से हो, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button