Uncategorized

Google दे रहा है 7 करोड़ रुपये जीतने का मौका, आपको करना होगा बस यह काम

Google ने टेक्निकल प्रोफेशनल के लिए एक धमाकेदार एलान किया है। जिसके तहत Google ने कहा है कि उसके एंड्रायड 12 के दोनों बिल्ट मे सिक्योरिटी खामी को जो खोजेगा उसे 7 करोड़ रुपये मिलेंगे। Google ने हाल ही में Android 12 को बीटा मोड मे लॉन्च किया था, जिसका मतलब कुछ सेलेक्टेड स्मार्टफोन्स मे गूगल एंड्राइड 12 को ऑपरेट करेगा। बीटा मोड मे बग्स मिलने की सम्भावना ज्यादा होती है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : आपदा में अवसर तलाश रहे सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, क्लीनिक संचालक से की थी 3 लाख की अवैध वसूली
अब Google एंड्राइड सिक्योरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत तकनीकी विशेषज्ञों को इस ओएस मे सीरियस खामी खोजने पर लगभग 7 करोड़ से ज्यादा राशि देने का घोषणा किया है। Google ने Android Security Rewards Program के तहत 7 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ये रिवार्ड उन बग्स को खोजने के लिए दिए जाएंगे जो काफी सीरियस है।
READ MORE: नक्सली संगठनों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना! माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता की कोरोना से मौत
सिक्योरिटी रिसर्चर जो Google बग बाउंटी प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं उन्हें लेटेस्ट Android 12 Beta 1 और Android 12 Beta 1.1 को एनालाइज करना होगा। Google का एंड्राइड सिक्योरिटी रिवॉर्ड प्रोग्राम एंड्राइड 12 के कोड को कवर करेगा जिससे यह बिल्ट पिक्सेल डिवाइस पर रन करता है और कंपनी का अन्य रिवॉर्ड प्रोग्राम इसके अंदर नहीं आते।
READ MORE: 11 वर्षीय मासूम ने मां के खिलाफ मानवाधिकार आयोग से की शिकायत, दादा-दादी को गाली देती है मां, खराब माहौल में कैसे पढ़ूं?
Google ने कहा है कि 18 मई से 18 जून तक जो गलती खोजेगा, उसे 50 प्रतिशत का बोनस भी रिवॉर्ड अमाउंट के साथ दिया जाएगा। कंपनी के अनुसार कुछ और नॉन-एंड्रायड खामियां है जो एंड्रायड सिक्योरिटी के लिए कमजोर है उन्हें भी इस रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत लिया जा सकता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में तेजी से पाँव पसार रहा ‘ब्लैक फंगस’! अब तक 5 मरीजों की हो चुकी है मौत
डिवाइस जो इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं 
Pixel 5, Pixel 4a, Pixel 4a 5G, Pixel 4, Pixel 4 XL, Pixel 3a, Pixel 3a XL, Pixel 3 और Pixel 3 XL हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button