छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

नक्सली संगठनों में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना! माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता की कोरोना से मौत

छत्तीसगढ़| छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में भरी गिरावट दर्ज किया जा रहा हैं, वहीँ नक्सली संगठन तेजी से इस महामारी के चपेट में आ रहें हैं| गुरुवार को प्रतिबंधित माओवादी संगठन के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का टेक्निकल टीम प्रभारी माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा कोरोना (COVID-19) बीमारी के ईलाज के दौरान मौत हो गई।

READ MORE: 28 मई राशिफल : इन राशियों की बदलने वाली है किस्मत, मिलेगा ढेर सारा पैसा, जानिए अपने राशि का हाल

माओवादी कैडर गंगा विगत 18 वर्षों से दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी अंतर्गत वर्ष 2003 से 2007 तक पश्चिम बस्तर डिवीजन, वर्ष 2007 से 2012 तक PLGA बटालियन नं. 01 में तथा वर्ष 2012 से 2014 तक PLGA प्लाटून नं. 10 का कमाण्डर, वर्ष 2014 से 2018 तक PLGA प्लाटून नं. 30 का कमाण्डर के पद पर कार्यरत रहते हुये दक्षिण बस्तर इलाके में सक्रिय रहा।

READ MORE: कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में दम तोड़ रहा ‘कोरोना’! आज मिले 3 हजार से भी कम नए पॉजिटिव मरीज, 6715 मरीज हुए स्वस्थ… 69 की मौत

वर्ष 2018 से लेकर अब तक दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का टेक्निकल टीम प्रभारी के पद पर कार्यरत रहा। जिला सुकमा एवं बीजापुर में माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा के विरूद्ध 14 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में तेजी से पाँव पसार रहा ‘ब्लैक फंगस’! अब तक 5 मरीजों की हो चुकी है मौत

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कोरोना (COVID-19) से संक्रमित माओवादी कैडर गंगा उर्फ आयता कोरसा को माओवादियों द्वारा ईलाज के लिए तेलंगाना राज्य के कोत्तागुड़म जिला में करीब 3 नक्सली कैडरों के हवाले कर भेजा गया।

READ MORE: 11 वर्षीय मासूम ने मां के खिलाफ मानवाधिकार आयोग से की शिकायत, दादा-दादी को गाली देती है मां, खराब माहौल में कैसे पढ़ूं?

उक्त तीनों नक्सली कैडरों को तेलंगाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है तथा मृतक माओवादी नेता गंगा उर्फ आयता कोरसा के शव को सौंपने हेतु परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। तेलंगाना में गिरफ्तार किये गये तीनों माओवादियों से पूछताछ हेतु सुकमा पुलिस का विशेष दल रवाना किया जावेगा।

READ MORE: मुस्कुराइए आप लाइन में हैं: बैंक से पैसा निकालने रात भर जागते रहे किसान, पासबुक लगी रही लाइन में…

10 से ज्यादा नक्सलियों की कोरोना से मौत
आपको बता दें की दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने दावा किया था कि 10 से ज्यादा नक्सली कोरोना से मारे गए हैं और करीब 200 माओवादी कोरोना व फूड पॉयजनिंग के चलते बीमार हैं। बाद में सरेंडर करने वाले नक्सली कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button