बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब बच्चे का जन्म हुआ। इस तरह के अनोखे बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में अब तक सैकड़ो लोग आ चुके हैं। इस बच्चे की चर्चा भी सोशल मिडिया पर भी खूब हो रही है। इस बच्चे के जन्म के समय तीन हाथ और तीन पैर हैं।
मामला बैकुंठपुर सीएचसी का है। दरअसल, बैकुंठपुर के रेवतीथ निवासी मोहम्मद रहीम अली की 30 वर्षीय पत्नी रबीना खातून को प्रसव पीड़ा हुई, जिसे परिजनों ने बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां नॉर्मल डिलीवरी की वजह से अनोखे दिखने वाले बच्चे का जन्म हुआ। इस बच्चे के तीन पैर और तीन हाथ हैं।
उसी सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि सिंड्रोम की वजह से ऐसा असामान्य बच्चा पैदा हुआ है, ऐसा मामला एक लाख में सामने आता है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि परिवार के सदस्यों ने अल्ट्रासाउंड भी करवाया था, लेकिन रिपोर्ट में भी डॉक्टर इस खामी को नहीं पकड़ पाए।
हालांकि, जन्म के दो घंटे बाद भी बच्चे को खाना नहीं खिलाया जा सका, जिससे उसकी तबीयत खराब होने लगी। बच्चे को सदर अस्पताल के SNCU में रेफर कर दिया गया है।
डॉक्टर आफताब ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है, लेकिन वह खतरे से बाहर है। बच्चे की दादी मुदमाया खातून का कहना है कि जब वह दूध नहीं पी रहा था तो डॉक्टरों ने उसे गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, अब डॉक्टर SNCU में इलाज कर रहे हैं।
Back to top button