रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि मोर्चा छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने को लेकर मोर्चा खोलेगा, आंदोलन करेगा।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला, कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पिछड़ा वर्ग की राजनीति करती है, जिसे वह अपना वोट बैंक मानती है। राज्य में 27 प्रतिशत लागू किया गया, लेकिन सरकार ने अपने ही आदमी से कोर्ट में याचिका लगाकर इस पर रोक लगवा दी। बावजूद इसके कोर्ट के फैसले को सदन में कानून बनाकर लागू करने का प्रावधान केंद्र ने दिया है।
मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में शामिल होने रायपुर पहुंचे डॉ. लक्ष्मण ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 2023 में भाजपा ‘हम ओबीसी वर्ग की सहायता से सत्ता में वापस लौटेगी। उन्होंने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों को बेनकाब करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी वर्ग के लिए एतिहासिक निर्णय लिए हैं। मगर, जिस परिवार के लोग 45 सालों तक सत्ता में रहे, उन्होंने ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया
Back to top button