छत्तीसगढ़

भाजपा प्रभारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, बोले-पीएम के छग दौरे से विचलित हो गए हैं भूपेश बघेल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनाव के करीब आते ही बयान बाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में सक्ति विधानसभा प्रभारी व जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर निशाना साधा हैं । उन्होंने कहा कि झूठे और लोकलुभावन घोषणापत्र के बलबूते सत्ता में काबिज होने वाली भूपेश सरकार के दिन अब पूरे हो गए हैं। भाजपा नेता केडिया ने आगे कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के एक भी वायदे पूरे नहीं किये है। सूबे के मुखिया ऐसे मुख्यमंत्री है जो पूरे राज्य में घूम-घूम कर विकास के बड़े-बड़े दावें तो करते है पर पौने पांच साल में ना तो एक नया प्राथमिक स्कूल खोला और ना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल पाए है और यही दोहरापन भूपेश बघेल सरकार के विकास का मापदंड है।

 

वहीं आगे भाजपा नेता ने केंद्र की भाजपा शासित नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज राज्य में जितने भी विकास कार्य हुए हैं अथवा होते दिख रहे हैं वो तमाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी विजन का नतीजा है चाहे बात नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया के तहत निर्मित राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण व मरम्मत की हो या पीएम ग्राम सड़क योजना या गांव-शहरों में थोड़े से भी विकास के कार्य हुए है वह केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसे से हुए है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदत मनरेगा व डीएमएफ के पैसे से भी काफी कुछ कार्य हुए हैं लेकिन राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने किसी भी गांव को 2 रू भी विकास के लिए नहीं दिए।

 

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि बीते एक महीने में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री हमारे छग राज्य में चार बार आए हैं और विशाल जनसभाओं को संबोधित कर लगभग साढ़े छह हज़ार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात राज्य को दिए हैं उससे राज्य की भ्रष्ट, निरंकुश और आत्ममुग्ध भूपेश सरकार विचलित हो गई हैं खासकर सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। क्योंकि उन्हें अब इस बात का बखूबी अहसास हो चुका है कि आसन्न विधानसभा चुनाव में उनकी भ्रष्ट सरकार का सत्ता से बेदखल होना निश्चित है इसी वजह से प्रदेश की जनता का भरोसा खो भूपेश बघेल अब राज्य की जनता को दोबारा बरगलाने के नीयत से “भरोसे की यात्रा” निकालकर कर जनता को ठगना चाहते हैं और अपनी सभाओं में प्रधानमंत्री के खिलाफ उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button