सियासत

BJP नेता पर लगा महिला के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप, सपा ने जमकर साधा निशाना

BJP leader accused of assault: 
बरेली। उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में बीजेपी (BJP) नेता जितेंद्र रस्तोगी पर महिला के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप(BJP leader accused of assault) लगा है। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बरेली में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
READ MORE: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए CM भूपेश बघेल, किए ये महत्वपूर्ण मांग…
जानिए आखिर क्या है मामला?
उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब इलाके में नाली का विवाद हो गया। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई।
अनुराधा रस्तोगी ने आरोप लगाया कि उनकी नाली बंद हो गई थी। इसके लिए उन्होंने नाली की खुदाई करवाई। इसपर बीजेपी नेता ने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करवाई। अनुराधा रस्तोगी की तहरीर पर शहर कोतवाली में आईपीसी की धारा-307 के बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी और 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
READ MORE: रेशम की डोरी से बंधेगा भाई बहन का प्यार, आदिवासी दीदीयों द्वारा बनाई गई राखी से सजेगा राखी का त्यौहार
इस मामले में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी ने कहा कि मैंने अनुराधा रस्तोगी के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की है। आगे उन्होंने बताया कि अनुराधा रस्तोगी ने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है। लेकिन जब जांच होगी तो सबकुछ सामने आ जाएगा।
वहीं, इस मामले में बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि महिला ने जितेंद्र रस्तोगी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कोई मारपीट करने वाला कोई और है।
सपा ने BJP सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी नेताओं की करतूतों से शर्मसार यूपी। नोएडा के बाद अब बरेली में बीजेपी नेता ने सरेआम महिला और उसकी बेटी को पीटा, निंदनीय और शर्मनाक। सत्ता के नशे में बेलगाम अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं मुख्यमंत्री। आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ़ हो कठोरतम कार्रवाई।”

Related Articles

Back to top button