फोटोशूट करने के लिए भाजपा नेताओ ने रोका ऑक्सीजन टैंकर, कांग्रेस ने कसा तंज
इंदौर| देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, वहीँ ऐसे लापरवाही की खबर सामने आ रही हैं जिससे किसी की जान ले सकता हैं| दरअसल गुजरात से एक टैंकर शनिवार रात को 30 टन ऑक्सीजन के साथ इंदौर पहुंचा|
खुशखबरी…इंदौर को मिली सांसे
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री @KailashOnline जी एवं मा. मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के प्रयासों से रिलायंस के जामनगर प्लांट से ऑक्सीजन का टैंकर इंदौर पहुंचा। शहर में ऑक्सीजन की किल्लत होगी खत्म, कल से नियमित रूप से ऑक्सीजन के टैंकर आने लगेंगे। pic.twitter.com/GdmoGgSjRI— Akash vijayvargiya (@AkashVOnline) April 17, 2021
टैंकर के अस्पताल में पहुंचाने की जगह भाजपा नेताओं ने इस टैंकर के साथ फोटो खिंचवाने व स्वागत सत्कार करने के लिए होड़ लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार टैंकर को दो जगह पर दो घंटे तक फोटो सेशन के लिए रोका गया और पहले भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चंदन नगर में टैंकर का स्वागत किया, इसके बाद इंदौर सांसद शंकर ललवानी और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने टैंकर की पूजा करवाई और फोटो शूट कराया।
मामले पर कांग्रेस ने कसा तंज:
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने मीडिया कवरेज की भूख के चलते टैंकर को ऐसी नाजुक घड़ी में शहर के दो स्थानों पर देर तक रोके रखा, जब शहर के अस्पतालों में भर्ती महामारी के गंभीर मरीज मेडिकल ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
भाजपा का जवाब:
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने मीडिया कवरेज की भूख के चलते टैंकर को ऐसी नाजुक घड़ी में शहर के दो स्थानों पर देर तक रोके रखा, जब शहर के अस्पतालों में भर्ती महामारी के गंभीर मरीज मेडिकल ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बता दें, कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने बाद में इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की और लिखा कि कैलाश विजयवर्गीय के प्रयासों से रिलायंस के जामनगर प्लांट से ऑक्सीजन का टैंकर इंदौर पहुंचा।
शहर में ऑक्सीजन की किल्लत होगी खत्म, कल से नियमित रूप से ऑक्सीजन के टैंकर आने लगेंगे। हमारे पूजा-पाठ को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें तब वायरल की हैं, जब ऑक्सीजन टैंकर को फिलिंग स्टेशन पर खाली किया जा रहा था।