छत्तीसगढ़

बीजेपी ने 16 बागी प्रत्याशियों को किया निलंबित, जानिए क्या है वजह… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भाजपा ने संगठन मंत्री पवन साय की अनुशंसा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी की सहमति से बागि प्रत्याशियों और चुनाव में उनके समर्थन में काम कर रहे बागियों की लिस्ट जारी कर दी है।
इस लिस्ट में 16 नामों की सूची में सभी पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने या चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। यह पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है।अनुशासन हीनता की वजह से वार्ड क्रमांक 13 से 40 तक के 15 बागी प्रत्याशियों को सस्पेंड कर दिया गया।
READ MORE: सीबीएसई ने लिया अहम फैसला, अब जांच के लिए सीधे बोर्ड को भेजी जाएंगी आंसर शीट
जिन बागी प्रत्याशियों को निलंबित किया गया है। उनके नाम कुछ इस प्रकार है- शंकर साहू , लोकेश साहू , शरद कुमार साहू , दीपक साहू , नीरज विश्वकर्मा, सनीता वर्मा , महावती साहू , पीताम्बर जांगड़े , राकेश सिन्हा , द्रोपती वर्मा , अनुराग ठाकुर , जगमोहन वर्मा , मुकेश चंद्रवंशी , विनोद निषाद और मनीष विश्वकर्मा।

Related Articles

Back to top button