छत्तीसगढ़ की “सुपर सीएम” गिरफ्तार! अब अगला नंबर किसका? BJP के धुंआधार Tweets के क्या हैं मायने…
छत्तीसगढ़ में मलाईदार प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारियों और रसूखदार कारोबारियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। लेकिन आप कहेंगे इसमें नया क्या है दरअसल प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने पहले जांच के लिए बुलाया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
देशभर में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करने वाली सबसे बड़ी संस्था प्रवर्तन निदेशालय ED पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के प्रवास पर है। क्या अधिकारी-क्या कारोबारी एक के बाद एक नाटकीय ढंग से ईडी द्वारा उठाए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में मलाईदार प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारियों और रसूखदार कारोबारियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही है। लेकिन आप कहेंगे इसमें नया क्या है दरअसल प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने पहले जांच के लिए बुलाया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
राजनीतिक हलकों में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। फिर क्या था प्रदेश में सबसे बड़ी विपक्षी दल भाजपा सक्रिय हो गई। पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए। बीजेपी के टि्वटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट निकलना शुरू हो गए हैं जिनकी संख्या अब लगातार बढ़ रही है। बीजेपी इसे कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर सबसे बड़ी चोट बताने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती
भूपेश और उसकी भ्रष्टाचारी टोली
सुपर सीएम की गिरफ्तारी ने सबकी पोल खोली
भ्रष्टाचारियों का खात्मा और होगा इंसाफ
छत्तीसगढ़ से अन्यायी कांग्रेस सरकार होगी पूरी तरह साफ@bhupeshbaghel#सुपर_सीएम_गिरफ्तार pic.twitter.com/iSUf3mL8y5— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 2, 2022
आग लगी है आग
भाग भूपेश भाग#सुपर_सीएम_गिरफ्तार— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 2, 2022
अब सौम्या चौरसिया बोलेगी
भूपेश के राज खोलेगी#सुपर_सीएम_गिरफ्तार— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 2, 2022
भूपेश सरकार के काले कारनामों की राज़दार सौम्या चौरसिया गिरफ़्तार…
राज़ की परतें एक-एक कर खुलेंगी…#सुपर_सीएम_गिरफ्तार
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 2, 2022
छत्तीसगढ़ की "सुपर सीएम" गिरफ्तार
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 2, 2022
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के संग्राम में अब 1 साल से कम का समय बाकी है, उसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वसनीय और गरीबी वजीरों के खिलाफ यह एक्शन आने वाले दिनों में और भी तेज हो सकता हैl प्रवर्तन निदेशालय की टुकड़ी अब मुख्यमंत्री के किले के भीतर प्रवेश कर चुकी है।