भारतलाइफस्टाइलहेल्थ

प्रदेश में ब्लैक फंगस का कहर जारी, एक दिन में 18 मरीजों की मौत, मिले 133 नए संक्रमित मरीज

हरियाणा| देश में कोरोना संकट के बीच अब ब्लैक फंसग कहर बरपा रहा हैं| शुक्रवार को हरियाणा में ब्लैक फंसग के 133 नए मामले सामने आये हैं। जबकि एक ही दिन में ब्लैक फंगस के 18 मरीजों की मौत हो गई है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में गैंगरेप : अधेड़ समधी ने किया समधन का रेप, फिर रिश्तेदार संग मिलकर गैंगरेप को दिया अंजाम

यहाँ कुल केसों की संख्या बढ़कर 756 पहुंच गई है, इनमें से 648 मरीजों का अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 58 मरीज ठीक हो चुके हैं।

READ MORE: Fuel price: आज फिर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगी आग, कीमत जानकर निकले घर से बाहर

स्वास्थ विभाग के अनुसार, गुरुवार को ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 32 थी, जबकि कुल केस 623 थे। अब कुल मृतकों की संख्या 50 हो गई है। विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अब तक अंबाला में 7, भिवानी 9, फरीदाबाद 48, फतेहाबाद 12, गुरुग्राम 216, हिसार 179, झज्जर 13, कैथल-यमुनानगर-कुरुक्षेत्र 1-1, करनाल 27, नूंह 14, पंचकूला 5, पानीपत 34, रेवाड़ी 5, रोहतक 145, सिरसा में 39 ब्लैक फंगस के केस आ चुके हैं। इनमें से फरीदाबाद में 1, फतेहाबाद 4, गुरुग्राम 33, हिसार 5, करनाल, 2 रोहतक 1 और सिरसा में 12 मरीज ठीक हो चुके हैं।

READ MORE: रेसिपी : हेल्थ के लिए बेस्ट है ये स्पेशल डोसा, आज ही करें ट्राई

आपको बता दें की हरियाणा में कोरोना वैक्सीन और ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की भारी कमी है। सरकार ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 66 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया था। इसका पांचवां हिस्सा ही हरियाणा को मिला है।

READ MORE: बीजापुर में 12 साल के बच्चे की निर्गम हत्या, कई संदेही हिरासत में, पुलिस ने बताया नक्सली…

उधर, सरकार ने वैक्सीन और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी को पूरा करने के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। यह निविदा कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ खुराक और ब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन के लिए जारी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button