छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे पाँव पसार रहा ब्लैक फंगस, अब तक 77 मरीज हुए संक्रमित… इलाज के लिए स्टैंडंर्ड प्रोटोकाल जारी

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है, हालाँकि अब संक्रमित दर में गिरावट दर्ज की गई हैं| इसी बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। अब तक 77 मरीजों के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होने की खबर है, वहीं इस बीमारी से अब तक 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया हैं|

Read More: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन जिसका नहीं है कोई नाम, वजह जान दंग रह जाएंगे आप

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रोकथाम के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में माइक्रोबायोलॉजिकल सर्विलेंस कराने का निर्देश दिया है साथ ही सभी अस्पतालों के लिए इस बीमारी के इलाज का स्टैंडर्ड प्रोटोकाल जारी हो गया है।

Read More: बड़ी खबर: मुंबई से 175 किमी दूर डूबा भारतीय जहाज, नौसेना ने 146 लोगो की बचाई जान… 130 अब भी लापता

विभाग ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सिविल सर्जनों और अस्पताल अधीक्षकों को पत्र लिखकर अस्पतालों में माइक्राेबायोलॉजिकल सर्विलेंस सुनिश्चित कराने को कहा है और राज्य सर्विलेंस यूनिट को हर सप्ताह इसकी रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है।

Read More: टीम भूपेश की बैठक आज, सामने 23 बिन्दुओं का एजेंडा: न्याय योजना में धान के अलावा मूंग, उड़द, मक्का और कुल्थी भी शामिल होगा

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, हर अस्पताल में बैक्टीरिया, फंगस जैसे संक्रामक तत्वों को दूर करने के लिए सेनिटाइजेशन होता रहा है। यह नियमित तौर पर देखने की जरूरत है कि अस्पताल के किसी हिस्से में बैक्टीरिया या फंगस तो नहीं पनप रहे हैं।

Read More: सांसद जी से नहीं देखी गई कोविड सेंटर की गंदी टॉयलेट, हाथों में ग्लब्स पहनकर खुद ही साफ करने लगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button