छत्तीसगढ़

Blast in sub station: कॉलेज के पास सब स्टेशन में हुआ ब्लास्ट, आवाज आते ही मचा हड़कंप, शिक्षकों को आई चोटें

Blast in Sub Station:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ब्लास्ट की घटना सामने आई है। यहां जिले के पीजीबीटी कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज से लगे सब स्टेशन में ब्लास्ट होने की आवाज आई। यह आवाज आते ही शिक्षक और छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। यह ब्लास्ट पीटी (पोटेंशियल ट्रांसफार्मर) में हुआ था।
इसकी वजह से इंसुलेटर का टुकड़ा छिटका और कक्षा में पढ़ा रहे दो से तीन शिक्षकों को जा लगा। इससे उन्हें चोटें आई हैं। एक शिक्षक के सिर से तो खून भी बहने लगा। इसके बाद आनन-फानन में कालेज में ही मरहम पट्टी की गई। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया।
READ MORE: Russia-Ukraine War Live Update: रूस के मिसाइल हमले से मची भयंकर तबाही, यूक्रेन में 137 मरे, 316 घायल, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले-हमें सबने अकेला छोड़ दिया
दूसरी ओर, ब्लास्ट होने के बाद सब स्टेशन में काम कर रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले। घटना की शिकायत जिला प्रशासन व बिजली वितरण कंपनी के उच्च अधिकारियों से करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार घटना दोपहर ढाई बजे की है। तारबाहर चौक में पीजीबीटी कॉलेज है। इसी से लगा बिजली कंपनी का सब स्टेशन है। इन दिनों यहां मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान किसी उपकरण में ब्लास्ट होने की तेज आवाज आई। ऐसे में कुछ पल के लिए दहशत का माहौल बन गया।
इस घटना का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव कालेज में देखने को मिला। रोज की तरह कालेज के सभी कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। शिक्षक के अतिरिक्त कक्षा में बच्चे भी मौजूद थे। ब्लास्ट और इसके बाद इंसुलेटर के टुकड़े खिड़की से सीधे कक्षा के अंदर घुस गए। इससे हड़कंप मच गया और शिक्षक के अलावा छात्र भी कक्षा छोड़कर बाहर निकल गए।

Related Articles

Back to top button