वारदात

Bomb Blast in Bhagalpur: भीषण बम धमाके से थर्राया भागलपुर, 10 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, मकानों के परखच्चे उड़े…

Bomb blast in Bhagalpur: भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब 11:30 बजे एक घर के अंदर हुए बम विस्फोट ने कोहराम मचा दिया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान इस विस्फोट में कुल तीन घर तबाह हो गए। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही 11 लोगों के जख्मी होने की भी खबर है।
जानकारी के अनुसार इस दौरान आसपास के कुछ अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है। उधर, पुलिस ने संकेत दिया है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ। दरअसल, एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय विस्फोट होने की बात सामने आई है। इसके अलावा यह भी बताया गया कि रात 11.35 बजे मोहल्ले के एक घर में धमाका हुआ और इसी मकान में शीला देवी और लीला देवी रहती थीं।
READ MORE: CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में आज इन क्षेत्रों में हो सकती है बूंदाबांदी, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग…
ऐसे में दोनों गोटनी हैं और विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास के दो और मकान भी धराशायी हो गए। इसके साथ ही कुछ अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आधा किलोमीटर दूर तक घर के टुकड़े उड़ गए और धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और तलाशी शुरू हो गई। दूसरी ओर शीला देवी, गणेश कुमार और छह महीने के बच्चे के शव कुछ ही देर में मलबे से निकाले गए।
इसके अलावा आधा दर्जन घायलों को भी एक-एक कर अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक और घायल कजवाली चौक, तातारपुर के रहने वाले हैं। वहीं, विस्फोट को लेकर एसएसपी का कहना है कि ”घटना का कारण संभवत: पटाखा सामग्री विस्फोट है। पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखे बनाता था। जिनके घर में पूर्व में भी विस्फोट की घटना हो चुकी है। एक ही घर में विस्फोटक सामग्री के साथ विस्फोट होने की आशंका है। बम निरोधक दल और एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button