लॉन्च से पहले ही इस कंपनी के 78000 ई-स्कूटर 1000 करोड़ रुपए में हो गए बुक..
नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप kWh Bikes ने बाजार में प्रवेश करने से पहले ही धूम मचा दी है। लॉन्च से पहले ही कंपनी को 78,000 प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं। रुपयों में बात करें, तो कंपनी को एक हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल चुका है। कंपनी इस स्कूटर का प्रोडक्शन 2023 तक शुरू कर देगी। Electric Scooter
कंपनी ने कहा कि वह अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश में 75 डीलरों के जरिए बेचेगी। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी KWh Bikes ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग इसी साल फरवरी में शुरू की थी। Electric Scooter
चार घंटे में होगी फुल चार्ज, 150 किमी तक चलेगी
कंपनी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसे सामान्य वॉल सॉकेट से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने पर यह 120-150 किमी तक चल सकती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटे होगी। कंपनी ने कहा कि सीड फंडेड स्टार्टअप के तौर पर यह हमारे लिए एक बड़ा मील का पत्थर है।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नए डीलर्स जोड़ने पर भी काम कर रही है।
9 राज्यों में दी जाएगी डीलरशिप
डीलरों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में अपने कई डीलरों के साथ साझेदारी की है। kWH के इलेक्ट्रिक स्कूटर व्यक्तिगत खरीदारों के साथ-साथ व्यावसायिक उपयोग के लिए बेचे जाएंगे। कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक सिद्धार्थ ने कहा कि हमें विदेशी बाजारों से भी दिलचस्पी मिली है, लेकिन फिलहाल हम भारत पर ध्यान दे रहे हैं।