छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शराब और मांसाहार की दुकानों को पूरी तरह बंद रखा जाए। इसकी वजह से सोमवार को शराब की दुकानें और मांसाहार की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कल यानी 30 अगस्त को मनाया जाएगा। श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां धूमधाम से जारी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण जन्माष्टमी के अवसर पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है हालांकि, मंदिरों में विशेष तौर पर झांकी की तैयारी हो रही है।
जन्माष्टमी के पर्व को लेकर सरकार ने लेकर बड़ा फैसला किया है। यह पहली बार है जब जन्माष्टमी पर शराब की बिक्री को रोक दिया गया है। मांसाहार की दुकानों को भी कल बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसा पहली बार हुआ है। बताया जा रहा है कि ऐसा श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए किया गया है।
Back to top button