उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मौर्य उत्तराखंड में करीब तीन साल तक गर्वनर रही हैं। राज्यपाल ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेजा गया है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं। अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है, जहां 2022 में चुनाव आयोजित होने वाले हैं। शिक्षा मंत्री और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों का प्रभार सौंपा गया है। वहीँ, प्रभारी जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब को की जिम्मेदारी दी गई है।
Back to top button