बिग ब्रेकिंग

Breaking News: SP उदय किरण पर फिर लगे गंभीर आरोप, गाड़ी साफ नहीं करने पर ड्राइवर को पीटा, पूर्व सांसद ने की पद से हटाकर FIR दर्ज करने की मांग

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के SP उदय किरण एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार उनपर अपने ही ड्राइवर को पीटने का आरोप लगा है। उनके ड्राइवर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया है कि उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। आदिवासी समाज के प्रतिनिधि ड्राइवर से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और अपनी नाराजगी जाहिर की। पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने SP को पद से हटाकर FIR दर्ज करने की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ SP ने मारपीट से साफ इनकार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कॉन्स्टेबल जयलाल नेताम SP उदय किरण के साथ ड्राइवर के तौर पर काम करता है। SP उदय पर यह आरोप है कि गाड़ी की सफाई नहीं करने पर उन्होंने ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा। इसके पश्चात कॉन्स्टेबल जयलाल नेताम डॉक्टर के पास ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। वहां उनकी हालत को देखकर अस्पताल में उन्हें भर्ती कर लिया गया। जैसे ही आदिवासी समाज के प्रतिनिधि को इसकी जानकारी मिली वे तुरंत कॉन्स्टेबल नेताम से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे।
READ MORE: T-20 Worldcup: क्वालीफाइंग राउंड में स्कॉटलैंड का शानदार प्रदर्शन, किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को 6 रनों से दी मात
आदिवासी समाज की चेतावनी
सर्व आदिवासी समाज ने एक बैठक बुलाया और SP पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। वहीं, पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने भी SP को हटाने की मांग की है। दूसरी ओर, SP उदय किरण ने ड्राइवर से किसी भी तरह की मारपीट करने की बात से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ डांटा था। साथ ही यह भी कह दिया था कि लाइन भेज दूंगा, लेकिन मैंने मारा नहीं है।
READ MORE: IND vs ENG: भारतीय टीम का पहला वार्म-अप मैच आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला…
 मारपीट के चलते FIR दर्ज करने के आदेश
जानकारी के अनुसार, जून 2018 में बॉल बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट से प्रैक्टिस के दौरान छेड़खानी और इसके बाद शिकायत दर्ज कराने के दौरान पूर्व विधायक विमल चोपड़ा अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने के लिए पहुंचे थे। उस समय भी IPS उदय किरण पर यह आरोप लगा है कि उनके निर्देश पर ही पुलिस ने विधायक और उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में IPS उदय किरण, SI समीर डुंगडुंग और कॉन्स्टेबल छत्रपाल सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश जारी किया था।

Related Articles

Back to top button