कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस(TMC) ज्वाइन कर ली। उन्होंने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी ज्वाइन कर ली। बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था। वह असम के सिलचर से लोकसभा सदस्य रही हैं।
सुष्मिता देव के इस्तीफे पर कपिल सिब्बल ने लिखा, ‘सुष्मिता देव ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकत सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जब युवा नेता छोड़कर जाते हैं तो हम ‘बूढ़ों’ को इसे मजबूत करने के हमारे प्रयासों के लिए दोषी ठहराया जाता है। पार्टी आगे बढ़ती रहती है। आंख अच्छी तरह बंद करके।’