वारदात

BREAKING: एसपी को जंगली हाथियों ने उठाकर पटका, हालत गंभीर

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाथियों ने पेंड्रा के अमारू जंगल मे जिले के एसपी त्रिलोक बंसल को सूंड से उठाकर पटक दिया। पेंड्रा के अमारु के जंगल में वे अपनी पत्नी के साथ हाथियों के झुंड को देखने के लिए गए थे। लेकिन हाथियों ने उन्हें उठाकर पटक दिया। उनकी हालत काफी गंभीर है।
उनकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं। प्राथमिक उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है। हाथी के हमले से पुलिस अधीक्षक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
READ MORE: ग्रामीणों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 2 की मौत, 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, बीते 3 दिनों से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वनपरिक्षेत्र के अमारू वन बीट में 14 हाथियों का दल आया हुआ था। हाथियों के आने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल अपनी पत्नी श्वेता बंसल के साथ हाथियों को दिखाने निकले। जब जंगल में विचरण कर रहे हाथी बाहर से दिखाई नहीं दिए तो पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी, कुछ पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों को लेकर जंगल के भीतर चले गए।
READ MORE: खुशखबरी! भारत में बनी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin को WHO ने दी मंजूरी…
कहा जा रहा है कि एसपी और उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो ले जाने की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम जिला अस्पताल में मौजूद है।

Related Articles

Back to top button