BREAKING: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, 98 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
सिनेमा जगत से बुरी खबर आ रही है। जाने माने एक्टर दिलीप कुमार साहब का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में सुबह 7:30 बजे दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली।
उन्हें 30 जून को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था। एक्टर की पत्नी सायरा बानो पूरे समय उनके साथ थीं बीते दिनों उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया था कि उनकी हालत स्थिर है।
Veteran actor Dilip Kumar passes away at the age of 98, says Dr Jalil Parkar, the pulmonologist treating the actor at Mumbai’s PD Hinduja Hospital
(File pic) pic.twitter.com/JnmvQk8QIk
— ANI (@ANI) July 7, 2021
दिलीप कुमार के निधन से उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर दिलीप के निधन पर शोक जताया है।
बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था। अभिनय की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्हें दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। दिलीप कुमार को ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से जाना जाता था। उन्होंने कॉमेडी में भी वैसे ही जौहर दिखाए थे।
फिल्म जुगनू दिलीप कुमार की पहली हिट फिल्म बनी। दिलीप साहब ने लगातार कई फिल्में हिट दी हैं। उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। अगस्त 1960 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी लागत में बनने वाली फिल्म थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने जताया शोक
I had met Dilip Kumar ji in person when I went to Mumbai to present the Padma Vibhushan to
him. It was a special moment for me to interact with the legendary actor.His demise is monumental loss to the Indian cinema. My heartfelt condolences to his family, friends and fans.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021
MY heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.
His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021