छत्तीसगढ़

“शर्म छोड़ो गांठों पे बोलो”: नवा रायपुर में 70 से अधिक महिलाओं की हुई निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच

रायपुर: नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRANVP) और बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस कैंपेन, “शर्म छोड़ो गांठों पे बोलो” के तहत 22 अक्टूबर को 70 से अधिक महिलाओं की निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच की गई। इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं में ब्रेस्ट और सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे समय रहते अपनी जांच करा सकें।


स्वच्छता कर्मियों और कर्मचारियों की प्राथमिक जांच

कैंपेन के दौरान 20 से अधिक महिला स्वच्छता कर्मियों और स्व-सहायता समूह की महिलाओं की प्राथमिकता से स्तन कैंसर की जांच की गई। इसके अलावा, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की भी स्क्रीनिंग की गई। साथ ही, सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास के तहत कई महिलाओं ने सर्विकल कैंसर की भी जांच कराई। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की कई महिला अधिकारी और कर्मचारी भी इस निःशुल्क जांच से लाभान्वित हुईं।



कैंपेन का उद्देश्य

यह जागरूकता अभियान 22 से 25 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न रहवासी क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और निकटवर्ती गांवों में ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इस कैंपेन का मुख्य लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाएं सहजता से अपनी जांच कराएं और समय पर उपचार प्राप्त कर सकें।



बालको मेडिकल सेंटर का सहयोग

महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, बालको मेडिकल सेंटर की सहभागिता से नवा रायपुर अटल नगर में ब्रेस्ट कैंसर की निःशुल्क जांच की जा रही है। यह कैंपेन महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और कैंसर से निपटने में महिलाओं की मदद करने के लिए शुरू किया गया है, क्योंकि महिला स्वास्थ्य हम सभी की ज़िम्मेदारी है।

Related Articles

Back to top button