छत्तीसगढ़वारदात

brown sugar smuggling: छत्तीसगढ़ में ब्राउन शुगर की तस्करी, पुलिस ने दो पैडलर्स को किया गिरफ्तार, डीलर्स की कर रहे तलाश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से ब्राउन शुगर की तस्करी का मामला सामने आया है। अबबिलासपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से ब्राउन शुगर लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले दो पैडलर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बनारस जाकर ब्राउन शुगर लाते थे। पुलिस ने उनके पास से 63 हजार रुपए कीमती 21 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। अब उनसे पूछताछ और कॉल डिटेल्स के जरिए बनारस के डीलर की तलाश की जा रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: Sandalwood smuggling: पुष्पा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में चंदन तस्करी, पुलिस को देख भाग निकले तस्कर, 100 किलो सफेद लकड़ी जब्त
जानकारी के अनुसार, SP पारुल माथुर द्वारा नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ नारकोटिक्स सेल बनाया गया है। टीम को शहर में गांजा सहित अन्य नशे का सामान बेचने वालों पर नगर रखने और उनकी धर-पकड़ करने के निर्देश दिए गए हैं।
अब इस बीच गुरुवार की सुबह टीम को यह सूचना मिली कि एक युवक बनारस से यात्री बस में ब्राउन शुगर लेकर आ रहा है। टीम ने नेहरू चौक पर घेराबंदी कर दिया और बस से उतरने वाले जरहाभाठा निवासी आकाश खरे को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो इस दौरान उससे 21 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
READ MORE: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना दो बच्चों के पिता पर हैं फ़िदा, फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया ये चौंकाने वाला खुलासा, जानिए… 
ब्राउन शुगर के बदले मिले दस हजार रुपये
जब पुलिस ने तस्कर आकाश से पूछताछ की तो इसमें उसने बताया कि वह मुंगेली के धरमपुरा निवासी राहुल सिंह बहेलिया के कहने पर बनारस से ब्राउन शुगर लाया था। इसके बदले में उसे 10 हजार रुपए दिए गए थे। उसने बताया कि राहुल ड्रग्स लेने आएगा। इसके बाद पुलिस ने नेहरू चौक पर नाकाबंदी की।
READ MORE: नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, भेष बदलकर कांग्रेस कार्यकर्ता की बेरहमी से कर दी हत्या, जानिए
 इसके कुछ देर बाद जब राहुल एक्टिवा से पहुंचा तो पुलिस ने आकाश की निशानदेही पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने उसकी एक्टिवा और तीन मोबाइल भी जब्त कर लिया है। उन्होंने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दोस्तों के बीच खपाता है नशे का सामान
जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो इस दौरान राहुल और आकाश ने बताया कि दोनों खुद ब्राउन शुगर का नशा करते हैं। साथ ही साथ वे दोस्तों के बीच भी नशे के इस सामान को खपाते हैं। प्रति एक ग्राम को वे दो से ढाई हजार रुपए में बेचते हैं।
राहुल ने बताया कि वह अपने परिचित और दोस्तों को उत्तर प्रदेश भेजता था और उनसे नशे का सामान मंगाता था। पहले भी उसने आकाश को नशे का सामान लेने के लिए यूपी भेजा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ और मोबाइल कॉल्स व चैटिंग हिस्ट्री चेक करने पर बनारस के डीलर का नाम सामने आया है।

Related Articles

Back to top button