भारत

Budget 2022: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता? आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर, यहां देखिए लिस्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टर के लिए कई घोषणाएं की गईं। आइए जानते हैं बजट से आम आदमी की जेब पर क्या बोझ बढ़ने वाला है और उसे किससे राहत मिलेगी।
क्या सस्ता हुआ
विदेश से आने वाली मशीनें होंगी सस्ती
कपड़ा और चमड़े का सामान होगा सस्ता
खेती के उपकरण होंगे सस्ते
मोबाइल चार्जर
जूते और चप्पल
हीरे के आभूषण
पैकेजिंग के डिब्बे
जेम्स एंड ज्वैलरी
क्या हुआ महंगा
छाता
पूंजीगत माल
सम्मिश्रण के बिना ईंधन
उत्सर्जन आभूषण
स्मार्ट मीटर
सोलर सेल
सोलर माड्यूल
एक्स-रे मशीन
इलेक्ट्रानिक खिलौनों के पार्ट्स
फोन के चार्जर होंगे सस्ते – बजट में देश को इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है। ऐसे में वित्त मंत्री ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन के चार्जर, मोबाइल फोन के कैमरा लेंस, ट्रांसफार्मर आदि पर शुल्क में छूट की घोषणा की है।
रत्न और आभूषण होंगे सस्ते – बजट के दौरान रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कटे और पॉलिश किए हुए हीरों के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 5% कर दी है। यानि अब सादे सोने वाले हीरों पर कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी।
महंगे होंगे आर्टिफिशियल ज्वेलरी – बजट के दौरान सरकार ने कम कीमत वाले आर्टिफिशियल ज्वैलरी के आयात को हतोत्साहित करने के लिए अब इस पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 400 रुपये प्रति किलो कर दी है। इससे ये आभूषण आने वाले समय में महंगे हो सकते हैं।
महंगी होंगी छतरियां- बारिश में भीगने से बचाने वाली छतरियां अब से महंगी हो जाएंगी। दरअसल, सरकार ने बजट में इन पर टैक्स बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है। वहीं, छाता बनाने में इस्तेमाल होने वाले पुर्जों पर लगने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया गया है।
स्टील स्क्रैप आयात रहेगा सस्ता- बजट के दौरान छोटे और मझोले उद्यमों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को बजट में एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। इससे एमएसएमई क्षेत्र में स्क्रैप-टू-स्टील उत्पाद बनाने वालों के लिए यह आसान हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button