Uncategorizedबिग ब्रेकिंगभारत

सड़क हादसे में घायलों को मिलेगी राहत,अब केंद्र सरकार उठाएगी खर्च

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार अब सड़क हादसे में घायल लोगों को इलाज़ में राहत देने की योजना बना रही है. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा घायलों के इलाज के लिए प्रति व्यक्ति 2.5 लाख तक की राशि दी जाएगी. वहीं थर्ड पार्टी बीमा रहित वाहनों के चलते घायल हुए और हिट एंड रन के शिकार हुए लोगों का मुफ्त इलाज़ किया जाएगा.

योजना को सरकार टोल टैक्स से जोड़ने की तैयारी कर रही है. वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार को कुल टोल टैक्स से 30 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है. जिसे अगले पांच साल में बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाना चाहती है. वित्त वर्ष 2019-20 में सरकार को कुल टोल टैक्स से 30 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है. जिसे अगले पांच साल में बढ़ाकर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

योजना के लिए मोटर व्हीकल एक्सीडेंट फंड बनाया जाएगा. जिसमें नेशनल हेल्थ अथॉरिटी नो़डल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी. इसके लिए सरकार की ओर से हर साल करीब 2000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. मंत्रालय ने  योजना का मसौदा तैयार कर लिया है. सुझाव और आपत्तियां मंगाई गई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button