गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़

CG Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ में 1.47 लाख करोड़ का बजट पेश, इन बातों पर रहा साय सरकार का फोकस

रायपुर: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की पहली बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश कर दी है। 2024 के लाख 47 हजार 500 करोड़ के इस बजट में गरीब ,युवा ,अन्नदाता, नारी सहित सभी वर्गों का खास ध्यान रखा गया है। युवाओं के लिए रोजगार, प्रशिक्षण और नौकरी का जहां नया प्रावधान किया गया है, तो वहीं मौजूदा व्यवस्थाओं में सुधार के व्यापक प्रयास किये गये हैं। बजट का थीम अमृतकाल की नींव और GREAT CG पर है। सरकार ने छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकासशील से विकसित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने का ऐलान किया है। जिसे नाम दिया गया है ‘अमृत काल- छत्तीसगढ़ विजन एट 2047।

छत्तीसगढ़ बजट 2024 सभी वर्गों के लिए खास है। तकनीक आधारित प्रदेश की व्यवस्था को लेकर को बजट में कई प्रावधान किये गये हैं। करीब 90 मिनट के बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का ज्यादा जोर आर्थिक सुदृढ़ता को लेकर रहा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह बजट रेवेन्यू सरप्लस वाला बजट है। कोई नया कर प्रस्ताव नहीं है, न ही करो की दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव है। वहीं साय सरकार के पहले बजट में राज्य की GDP को 5 लाख करोड़ से अगले 5 साल में 10 लाख करोड़ तक ले जाने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए आधारभूत रणनीतिक स्तंभ के रूप में फंडामेंटल स्ट्रैटेजिक 10 स्तंभ तय किए गए हैं।

बजट 2024 की मुख्य बातें :-

नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा

नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा। कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा। 9वां स्तंभ, छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है 10वां, क्रियान्वयन का महत्व। हम प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सत्य कार्य करेंगे। देश और दुनिया में चल रहा है बेस्ट प्रैक्टिस को हम अपनाएंगे। छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे।

दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान

युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना। दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान। इसके तहत मजदूरों को प्रतिवर्ष 10000 रुपए दिए जाएंगे.

युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना

दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान। युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान। स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

UPSC की तैयारी के लिए

द्वारका, दिल्ली में यूथ हॉस्टल में 65 बच्चों के सीटों को बढ़ाकर 200 बच्चों को तैयारी कराने का प्रावधान।

महतारी वंदन योजना

इसके तहत पात्र महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान

छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान। 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख दिए जाएंगे। कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए 2887 करोड़ का प्रावधान। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने के लिए 561 करोड़ रुपये का प्रावधान। शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 5000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है।

14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना

सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान। खेलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए 100 करोड रुपये का प्रावधान।

राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि

राज्य पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि होगी। नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए स्पीक रेजिस्टेंट बूट देने का निर्णय लिया गया है। ई-कोर्ट के लिए 596 पदों का सृजन होगा।

कर प्रस्ताव

वित्त ओपी चौधरी ने कहा कि कर प्रस्ताव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। साथ टैक्स में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई है।

 

श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और श्रीराम लला के प्रति प्रदेश की जनता की अपार आस्था को देखते हुए हमारी सरकार ने श्रीराम लला दर्शन योजना मोदी की गारंटी के तहत शुरू की है। इसके लिए इस बजट में 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है

Related Articles

Back to top button