जगदलपुर। बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में अलग-अलग विभागों के तहत तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के 988 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने अपनी अनुमति दे दी है। रिक्त पदों में सहायक ग्रेड-3 के 234 पद और भृत्य के 754 पद शामिल हैं। कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र ने इन पदों में स्थानीय युवाओं की भर्ती हेतु नियोक्ता कार्यालयों को जरूरी तैयारियों के साथ 11 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे आयोजित बैठक में शामिल होने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने बताया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी बोर्ड के जरिए चयन हेतु शासन के द्वारा स्वीकृत पदों के अनुरुप आरक्षण रोस्टर की आवश्यक जानकारी, 100 बिंदु रोस्टर एवं विज्ञापन का नमूना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द चयन परीक्षा का आयोजन किया जा सके और अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण की जा सके।