छत्तीसगढ़

लॉकडाउन पर कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार संक्रमण से निपटने…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हर दिन कोई न कोई संक्रमित मरीज मिलता ही जा रहा है। लेकिन इन सब के बावजूद फिलहाल, लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। इस मामले में कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।
कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि सरकार संक्रमण से निपटने के लिए तमाम इंतज़ाम कर रही है। फिलहाल, लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग की कथित डायरी को मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री अपनी बात कह चुके हैं।
READ MORE: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को लगा झटका! 50 कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल, बताई ये वजह…. 
उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है। इसपर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे। वहीं, बड़े स्तर पर हुए अधिकारियों के तबादले और भाजपा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि तबादला सामान्य और विभागीय प्रक्रिया है, भाजपा मुद्दा विहीन है, इसलिए निराधार टिप्पणी कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 5661 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी। साथ ही संक्रमितों की संख्या 1091868 पहुंच गई है। वहीं, 173513 मरीज डिस्चार्ज हुए। होम आइसोलेशन से 873458 मरीज डिस्चार्ज हुए।

Related Articles

Back to top button