छत्तीसगढ़वारदात

सड़क दुर्घटना में गई दोस्तों की जान, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 की मौत, 1 घायल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे तत्काल धमतरी के मिशनरी अस्पताल में रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। तीनों शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी इस दौरान तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर पेड़ से जाकर टकरा गई। मृतकों में पूर्व जनपद अध्यक्ष का बेटा भी शामिल है। हादसा बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है।
READ MORE: लॉकडाउन पर कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे ने दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार संक्रमण से निपटने…
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात बेलगाल गांव निवासी पूर्व जनपद अध्यक्ष सोन सिंह पवार का बेटा हेमलाल पवार, मनेश पवार और प्रतापपुर निवासी राहुल बघेल तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बांदे बस्ती जा रहे थे।
READ MORE: सीएम बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ रोज़गार मिशन की बैठक शुरू, वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए कार्यालय का किया शुभारंभ
इसी दौरान रात करीब 10 बजे वे कार्यक्रम स्थल से करीब 3 किमी पहले पखांजूर-बांधे मार्ग, बिजली ऑफिस के पास पहुंचे थे कि मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
READ MORE: कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के तीन माह बाद लगेगा टीका, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश
जब लोगों ने हादसा होते हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दे दी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हेमलाल पवार की मौत हो चुकी थी।
वहीं, बाकी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए धमतरी रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में धमतरी से लगभग 10 किमी पहले ही राहुल बघेल की भी मौत हो गई। फिलहाल, मनेश पवार का उपचार अस्पताल में जारी है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button