रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले पर आयोजित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक खत्म हो चुकी है। यह बैठक गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास पर हो रही थी। इस बैठक में राजनीतिक प्रकरण वापसी के सम्बंध में चर्चा हुई।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में 46 राजनीतिक प्रकरणों पर चर्चा हुई है। इसमें से 32 प्रकरणों के वापसी पर सहमति बनी है। 32 प्रकरणों को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। वहीं, 13 प्रकरणों को अमान्य किया गया है।