छत्तीसगढ़मेडिकल

छत्तीसगढ़: कोरोना ने 355 दिन में छीन ली 13,449 लोगों की जान, 29 जून 2020 को हुई थी पहली मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 18 मार्च 2020 को कोरोना का पहला मामला सामने आया था और पहली मौत 29 जून को दर्ज की गई थी। लेकिन आज कोरोना से मौतों का आंकड़ा हजारों में पहुंच चुका है। इन 355 दिनों मे 13,449 लोगों की जाने जा चुकी है। पिछले महीनों में छत्तीसगढ़ के हालात काफी खराब थे। कोरोना से इतनी ज्यादा मौतें होने लगी थीं कि हालात बद से बदतर होने लगे थे, लेकिन अब हालात थोड़े सुधरने लगे हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा शून्य रहा।
READ MORE: छत्तीसगढ़: जादू-टोने के शक में काटा बुजुर्ग का गला, फिर जो किया यह सुन दहल जाएगा आपका दिल!
इससे पहले 22 जुलाई 2020 को मौत आंकड़ा शून्य रहा था। स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक सोमवार को 36,056 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 297 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। छत्तीसगढ़ में सितम्बर 2020 में पहली लहर का पीक आया था। उस समय प्रतिदिन औसतन 2400 से 2600 मामले सामने आ रहे थे। सबसे अधिक 18 सितम्बर को 30 हजार 842 मामले आए।
READ MORE: अब बेटी की शादी में नहीं सताएगी रुपयों की चिंता, बस जमा कीजिए 121 रुपये रोजाना, बेटी को मिलेंगे 27 लाख
इसके बाद अप्रैल 2021 में छत्तीसगढ़ में दूसरी लहर ने अपना कहर बरपाया। कोरोनो की दूसरी लहर ने मार्च 2021 में दस्तक दी जो की काफी भयावह थी। इस दौरान औसतन 12 हजार से 13 हजार मरीज रोज मिल रहे थे। 18 अप्रैल को तो प्रदेश भर में सबसे ज्यादा 17 हजार 397 मरीज सामने आए थे। दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक मौत 27 अप्रैल को दर्ज की गई थी जहां 279 मरीजों की मौतें हुई थी ।
READ MORE: दुखद: खेल जगत में शोक की लहर, नहीं रहे वर्ल्ड कप 1983 के हीरो यशपाल शर्मा
उसके पश्चात प्रदेश में कोरोना की जाँच प्रक्रिया बढ़ाई गई, तब मरीजों की संख्या में और बढ़ोतरी आई। रविवार को की गई 22 हजार 479 नमूनों की जाँच की तुलना में सोमवार को 36 हजार 56 नमूनों की जाँच हुई। तब संक्रमितों की 1101 संख्या बढ़कर 297 हो गई। स्वास्थ विभाग के अनुसार 20 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे हो गई है।
READ MORE: IMA की चेतावनी: कोरोना की तीसरी लहर है करीब, कहा- भीड़ पर सरकार लगाए रोक

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button