छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: जादू-टोने के शक में काटा बुजुर्ग का गला, फिर जो किया जानकर दहल जाएगा आपका दिल!

हम सब 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन आज भी कई लोग अंधविश्वास में उतना ही विश्वास करते हैं जितना की पुराने ज़माने में हुआ करता था। एक ऐसा ही अंधविश्वास का मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आया है। जिसे सुनकर आपका दिल दहल जायेगा।
READ MORE: मौसम विभाग की चेतावनी, आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश
यहाँ एक युवक द्वारा एक बुजुर्ग का सिर काटकर, उसका सिर अपने हाथ में लेकर 20 किलोमीटर तक लेकर घूमने का मामला सामने आया है। युवक बुजुर्ग का कटा सिर लेकर बिना डर के घूमता रहा बता दें की आरोपी ने अंधविश्वास के चलते घटना को अंजाम दिया था इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
READ MORE: अब बेटी की शादी में नहीं सताएगी रुपयों की चिंता, बस जमा कीजिए 121 रुपये रोजाना, बेटी को मिलेंगे 27 लाख
जादू-टोना का था विवाद 
जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के छुरा गांव के एक युवक ने अंधविश्वास के चलते एक बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके कटे सर को लेकर 20 किमी तक घूमता रहा। यह घटना बीते सोमवार की शाम की है। जहां छुरा ग्राम निवासी माधव गोंड़ का अपने ही पड़ोस में रह रहे करण सिंह नामक बुजुर्ग से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। माधव को यह शक था कि करण सिंह कोई न कोई जादू टोना उसके परिवार करता था जिससे उसका परिवाए हमेसा बीमार रहता था जिसके सक से माधव सिंह ने करण सिंह की कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
READ MORE: छत्तीसगढ़: आज से थम जाएंगे 12 हजार बसों के पहिए, यात्री बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
घूम घूम कर लोगों को दिखाता रहा कटा सर 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मृतक के सिर को लेकर गांव-गांव में जाकर लोगों को दिखाता रहा। जिससे देख कर कई लोग डर गए तो कुछ लोगों ने उसके फोटो लिए और वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया इस घटना का वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
READ MORE: दुखद: खेल जगत में शोक की लहर, नहीं रहे वर्ल्ड कप 1983 के हीरो यशपाल शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button