भिलाई। शनिवार की रात को कैंप-1 साईं नगर में हुई हत्या के मामले पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या में शामिल भाजपा नेता फरार है। पुलिस भाजपा नेता की तलाश में शहर की खाक छान रही है। वहीं जिन आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस का फोकस हत्याकांड में शामिल भाजपा नेता की तलाश पर है।
बता दें साईं नगर कैंप-1 में शनिवार रात दो गुटों की लड़ाई में एक युवक की बेसबॉल के डंडों व लात घूंसों से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी युवक के शव को सुपेला अस्पताल के पास फेंककर फरार हो गए थे। मृतक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने इस मामले में सोना उर्फ जोश इब्राहिम, टिंकू उर्फ गणेश्वर भारती, टिंकू उर्फ निखिल व दो अन्य के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।
भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय का नाम
इस हत्याकांड में भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय का नाम भी आ रहा है। पुलिस ने घटना का एक सीसी टीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें एक कार दिख रही है। बताया जा रहा है कि यह कार भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय की है। हालांकि फुटेज में चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। वहीं घटना के बाद से भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय व एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले मे तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
संदिग्धों से जारी है पूछताछ
छावनी सीएसपी कौशलेन्द्र पटेल ने बताया कि मामले मे तीन संदिग्धों को हिरासत मे लिया गया है। इस मामले मे लोकेश पाण्डेय नाम के युवक का नाम भी आ रहा है जो कि फरार है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Back to top button