छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, आज का अपडेट
रायपुर. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज़ में किसी भी तरह के कोई राहत के असर नहीं दिख रहे है, मौजूदा हालत बहुत ख़राब है ठीक होकर आ रहे मरीज़ भी उल्टा सरकार पर तंज कस रहे।सूत्रों के मुताबिक़ सरकार केन्द्र से आने वाले पैसे के कारण मामूली ज़ुकाम वाले लोगों को भी कोरोना पॉज़ीटिव बताकर अस्पताल में भर्ती किया जा रहा।
छत्तीसगढ़ में आज कुल 701 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई. जिला रायपुर से 205, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 63, बस्तर व राजनांदगांव से 48-48, बिलासपुर से 44, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19, कांकेर से 18, सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 9, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबंद से 4-4, कबीरधाम से 3, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोंडागांव से 2-2, मुंगेली से 1-1 मरीज मिले. आज 249 संक्रमित मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए है, अब प्रदेश में 5721 कोरोना एक्टिव हुये.