कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात कार चालक वहीं बेहोश हो गया। कार का दरवाजा लॉक था और इसके साथ एसी का गैस भी लगातार लीक हो रहा था।
सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। उसने खतरे को भांपते हुए पहले शीशा तोड़ा और इसके बाद कार का दरवाजा खोलते हुए चालक को बाहर निकाला। चालक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए आरक्षकों ने सीने पर पंपिंग के बाद मुंह से सांस देकर उसकी जान बचाई। मामला कोरबा जिले का है।
जानकारी के अनुसार, पाली ब्लॉक के चैतमा मार्ग में माखनपुर हाई स्कूल के पास कटघोरा की तरफ से एक कार आ रही थी जो सड़क किनारे सीधे पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे में चालक गंभीर चोट आने की वजह से बेहोश हो गया।
जब दुर्घटना की सूचना डायल 112 की टीम तक पहुंची तो वह तत्काल मौके पर पहुंची। उसने देखा कि चालक वाहन के अंदर बेहोशी की हालत में है। कार का दरवाजा अंदर से लॉक था और साथ ही AC का गैस लीक हो रहा था।
इसपर आरक्षक राजेश राठौर, अनिल कुर्रे और 112 के चालक महेंद्र जायसवाल ने पहले जैक रॉड से कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला और चालक को बाहर निकाला।
चालक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसे देखते हुए आरक्षकों ने उसे जमीन पर लेटा कर पहले सीने पर पंपिंग किया। फिर मुंह में सांस देकर उसकी जान बचाई। इसके उपरांत घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बिलासपुर रेफर किया गया।
Back to top button