भारत

सावधान! फर्जी है ये ऑक्सीजन लेवल चेक करने का वायरल तरीका, एक्सपर्ट ने चेताया

नई दिल्ली| कोरोना महामारी के चलते देश की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है लोग डर और निराशा के माहौल में जी रहे हैं| इस दौरान कई तरह के मैसेज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें ऑक्सीजन लेवल चेक करने के अलग-अलग तरीके सुझाए जा रहे हैं|

ऐसा ही एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें A और B नाम के दो पॉइंट दिए गए हैं और बताया गया है कि अगर आप A से लेकर B तक अपनी सांस रोकने में कामयाब होते हैं तो आप कोरोना फ्री हो जाएंगे| कई लोग इस मैसेज को सही मानकर सांस रोकने की कोशिश कर रहे हैं, पर क्या वाकई ये तरीका सही है. इस बात का जवाब खुद एक ऑक्टर ने दिया है|

फहीम नाम के एक डॉक्टर कि मानें तो ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए वायरल हो रहा ये तरीका फर्जी है और इसे ट्राई करना सही नहीं है|उन्होंने ट्वीट करते हुए चेताया है कि ”ये मैसेज फर्जी है| इसे बिल्कुल भी ट्राई न करें ये बिल्कुल सही नहीं है|”

इसी तरह एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि नेबुलाइजर से ऑक्सीजन जेनरेट किया जा सकता है| दरअसल डॉक्टर ऑलोक सेठी का एक वीडियो काफी लोगों द्वारा देखा गया जिसमें नेबुलाइजर के द्वारा ऑक्सीजन की कमी को पूरा करते दिखाया गया है और दावा किया गया कि सिलेंडर के लिए इधर उधर भाग रहे लोग नेबुलाइजर की मदद से ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते हैं|

हालांकि डॉ आलोक ने ही अब मीडिया से बात कर इस मैसेज को गलत बताया है और कहा कि जैसे वीडियो वाइरल होना शुरू हुआ है उसने लोगों को सच बताना शुरू कर दिया था| डॉ आलोक ने आगे बताया कि उसने इस वीडियो को एक स्टेबल पेशेंट को बनाकर दिया जिसमें नेबुलाइजर के इस्तेमाल कैसे की जाय उसकी सलाह दी गई है|

डॉ आलोक के इस वायरल वीडियो से सर्वोदय अस्पताल के प्रशासन ने भी पूरी तरह किनारा कर लिया है और इसमें दिए गए मैसेज को पूरी तरह निराधार बताया है| वहीं डॉ आलोक सेठी डैमेज कंट्रोल एक्सरसाइज करने के लिए नया वीडियो बनाकर कई लोगों को भेज रहे है जिसमें वो कह रहा है कि नेबुलाइजर ऑक्सीजन सिलिंडर का विकल्प नहीं हो सकता है|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button