बिग ब्रेकिंगभारत

CDS Bipin Rawat Death: भारत के पहले CDS बिपिन रावत का निधन, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत,

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास बुधवार को सेना का एक MI सीरीज का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। एयरफोर्स का विमान एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है।

इसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। दुर्घटना में शामिल 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ। जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया था। रिपोर्ट्स में दावा है कि वे गंभीर रूप से घायल थे।

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हैं। उन्होंने 1 जनवरी 2020 को यह पद संभाला। रावत 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक सेना प्रमुख के पद पर रहे।

बता दें कि Mi सीरीज के हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के सबसे बड़े हथियार हैं और इनका इस्तेमाल ऊंचाई वाले ऑपरेशनों में किया जाता है। उनका उपयोग प्रधानमंत्री सहित वीआईपी को फेरी लगाने के लिए भी किया जाता है।

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सेना और वायुसेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंच गई और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

Related Articles

Back to top button