केंद्र सरकार ने 11 लाख रेमडीसिविर इंजेक्शन का किया आबंटन, छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा 48 हजार से अधिक रेमडीसिविर की खुराक
केंद्र सरकार ने किया 11 लाख रेमडीसिविर इंजेक्शन का आबंटन
रायपुर। देश में कोरोना का दूसरा लहर विकराल रूप ले लिया हैं, इस बीच ज्यादा संक्रमित राज्यों में केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप शुरू कर दिया है| कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत 19 राज्यों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई करेगी।
बता दें की छत्तीसगढ़ को रेमडेसिविर की 48 हजार 250 इंजेक्शन मिलेगी जिसकी डिलेवरी 22 से 30 अप्रैल के बीच होगी साथ ही केंद्र सरकार द्वारा सरकारी और निजी सप्लाई के लिए 11 लाख रेमडेसिविर आबंटन हुआ है।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडीसिविर इंजेक्शन की कमी?
कोरोना ने देश में कोहराम मचा रखा हैं, मरीजों के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की खुराक दी जाती है वहीं इसकी किल्लत के चलते प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।
इंजेक्शन के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं इस दौरान रेमडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी खूब हो रही हैं हालाँकि पुलिस सभी कारोबारियों व शिकंजा कस रही हैं लेकिन इंजेक्शन की कमी के कारण लोग लेने को मजबूर हैं| फिलहाल केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत 19 राज्यों को रेमडेसिविर इंजेक्शन आबंटन किया है।