छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात
CG Breaking: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 1 महिला नक्सली ढेर
बस्तर| छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी हैं| इसी कड़ी में जगदलपुर-दंतेवाड़ा बार्डर पर शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ : हेड कांस्टेबल से SBI ने की 90 हजार की ठगी? 8 किश्तों में निकाल लिए पूरे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार आज जिला बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र चांदामेटा, पटेलपारा, गदमेपारा, अण्डालपारा, तुलसी डोंगरी, पयारभांट एवं आसपास के क्षेत्र में सीपीआई माओवादी दरभा डिवीजन अंतर्गत कांगेरघाटी एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बस्तर एवं जिला दन्तेवाड़ा की डीआरजी टीम, जिला पुलिस बल सुकमा, सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी एवं 227वीं वाहिनी का बल नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना किया गया था।
READ MORE: बड़ी खबर: साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस, जांच में सभी नमूने पाए गए संक्रमित
इसी दौरान सुबह लगभग 8 बजे चांदामेटा एवं पयारभांट जंगल के मध्य माओवादी एवं बस्तर डीआरजी के बीच मुठभेड़ हुई।
READ MORE: अब बिना वैक्सीनेशन के नही मिलेगा सैलरी, आदेश जारी