बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। इस वक्त की बड़ी खबर बीजापुर से आ रही है। जहां IED ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की खबर है। घायल जवान का नाम शीलाचंद मिंज है।
जानकारी के अनुसार रोड ओपनिंग के लिए जवान गए थे। इसी दौरान बासागुड़ा सड़क पर तिम्मापुर में अचानक ब्लास्ट हो गया। आईडी ब्लास्ट से सीआरपीएफ के जवान शीलाचंद मिंज घायल हो गए।