छत्तीसगढ़

बजट को लेकर दिखा खासा उत्साह, युवा कांग्रेस महासचिव कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ जैसा आज छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया सरकार ने करके दिखाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर दिया है। इस बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ राहत देने का प्रयास किया गया है। यह बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।
इस बजट को लेकर युवा कांग्रेस महासचिव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पूनमचंद साहू ने कहा कि ऐसा बजट किसी भी राज्य में आज तक देखने को नहीं मिला जो आज हमारे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी द्वारा लाया गया है। जो कि जनता के अनुरूप गांव गरीब किसान बेरोजगार युवा एवं हर वर्ग के उस व्यक्ति का खास ख्याल रखा गया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ की बेटी ने विदेश में लहराया परचम, कोरोना जैसे संकट के समय को उपलब्धियों में बदलकर कर दिखाया ये कारनामा… 
आगे उन्होंने कहा इस बजट में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं रोजगार की समस्या व अन्य अनेक से ऐसे बजट है जो कि आज तक किसी भी राज्य में नहीं आया है। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियो की सरकार होने से आज छत्तीसगढ़ियो को गर्व महसूस हो रहा है कि ऐसे मुश्किलों का सामना करने के बाद भी इतना अच्छा बजट पेश किया गया है। इसमें आम से आम और खास से खास हर एक वर्ग हर एक व्यक्ति चाहे मजदूर किसान कुटीर उद्योग सभी वर्ग को शामिल किया गया है। जिससे लोगों में एक अलग से उत्साह देखने को मिल रहा है और इससे यह लगता है कि हमें अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ीयो का ध्यान रखने के लिए यह सरकार आई हुई है।
युवा कांग्रेस महासचिव एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पूनमचंद साहू ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ऐसे बजट लाने से किसानों में खासा उत्साह है। मजदूर कह रहे हैं कि यह सरकार हमर छत्तीसगढ़ के सरकार हरे इसने सरकार आज तक नहीं देखे हन। लोगों का ऐसा जवाब आ रहा है जिससे यह लगता है कि पिछले 15 सालों में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है यह बिल्कुल लोगों की सोच के अनुरूप एवं सोच से भी अधिक अच्छा है l

Related Articles

Back to top button