CG BUDGET SESSION 2022: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में छत्तीसगढ़ के युवाओं को दी बड़ी सौगात, व्यापम, पीएससी जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिए नहीं देनी होगी कोई फीस
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी हैं। अब प्रदेश के परीक्षार्थियों को व्यापम, पीएससी जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिये कोई भी फीस नहीं देनी होगी। मुख्यमंत्री ने केवल छतीसगढ के मूल निवासी छात्रों के लिए यह सौगात दी हैं। इसका मतलब है कि छतीसगढ़ के बाहर के परीक्षार्थियों को पीएससी परीक्षा के लिए फीस भरनी पड़ेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि छतीसगढ़ पीएससी में देश भर के छात्र परीक्षा फार्म भर कर परीक्षा में बैठते हैं। हाल ही में 13 फरवरी को संपन्न पीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में 1 लाख 29 हजार 209 उम्मीदवारों ने परीक्षा फार्म भरा था।
इसके अलावा व्यापम ,फूड इंस्पेक्टर, आरआई, एड़ीईओ, सहायक प्रबंधक, छात्रावास अधीक्षक, केमिस्ट, उपअभियंता, पटवारी, महिला पर्यवेक्षक आदि पदों पर भर्ती के लिये परीक्षा का आयोजन करता है। इन पदों के लिए प्रदेश के लाखों छात्र परीक्षा फार्म भरते हैं।
जो छात्र बेरोजगार हैं उनके लिए बार-बार भर्ती परीक्षाओं के लिये परीक्षा फीस चुकाना काफी महंगा पड़ता था। अब मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के लाखों बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात मिली हैं।