छत्तीसगढ़

CG BUDGET SESSION 2022: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू, CM बघेल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट किया प्रस्तुत

CG BUDGET SESSION 2022: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज से शुभारंभ हुआ है। इस सत्र के पहले दिन सदन में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अभिभाषण का वाचन किया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे।
READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, जानिए… 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपूरक अनुमान बजट सदन में प्रस्तुत किया। इस दौरान विपक्ष ने आसंदी से बजट पर चर्चा के लिए समय बढ़ाने मांग रखी। विपक्ष दल के सदस्यों ने कहा कि इस बात को लगातार उठाया जा रहा है कि बजट सत्र महज 13 दिन का रखा गया है। इस कारण से बहुत सारे विषयों पर चर्चा नहीं हो पा रही है।
विपक्ष का कहना है कोरोना के वजह से पहले भी दो वर्ष सदन की कार्यवाही बाधित रही है। इस पर आसंदी ने विचार करने का आश्वासन दिया, मगर असंतुष्ट विपक्ष ने सदन का बहिर्गमन कर दिया। साथ ही सदन की कार्यवाही मंगलवार को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Related Articles

Back to top button