छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 2828 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 46 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। शुक्रवार को सबसे अधिक मरीज रायपुर जिले में 899 मरीज पाए गए।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 44 हजार 773 सैंपलों की जांच की, जिसमें 2828 मरीज पाए गए। कोरोना से रायपुर में तीन मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना की औसत पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
इसके बाद रायगढ़ में 364, दुर्ग में 293, बिलासपुर में 279, कोरबा में 268, जशपुर में 153, राजनांदगांव में 60, जांजगीर चांपा में 142, कोरिया में 58 मरीज पाए गए।