CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक कि डॉक्टर्स, जवान, नेता, सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर बुलेटिन जारी कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज 5525 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं 4240 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कोरोना संक्रमित 8 मरीज की मौत हुई है।