छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज प्रदेश में 2502 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमित 2 मरीज की मौत हुई है। रायपुर जिले में सबसे अधिक 830 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को प्रदेश भर में 31 हजार 071 सैंपलों की जांच की गयी थी। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 8.05 हो गयी है। वहीं 102 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।