छत्तीसगढ़नौकरी

CG government Job: इन शिक्षित युवाओं की रिक्त पदों पर की जाएगी सीधी भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

CG government Job: छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की रिक्त पदों पर योग्यतानुसार सीधी भर्ती की जाएगी। जनसंपर्क विभाग (public relations Department) के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं की उनकी पात्रतानुसार जिले में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में निवासरत अबूझमाड़िया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, पंडो और भुंजिया वर्ग के शिक्षित 9623 युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव, कोरिया, कबीरधाम, कोरबा, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, महासमुन्द, नारायणपुर, सूरजपुर और बलौदाबाजार के जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है।

अधिकारियों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को नियुक्ति दिए जाने के संबंध में जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2019 को आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था कि ‘विशेष पिछड़ी जनजाति’ के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वे कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्यवाही की जाए।

इस निर्णय के अनुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती करने की स्वीकृति का आदेश आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को यह भी सूचित किया गया है कि इस संबंध में वित्त विभाग ने इस वर्ष 20 मई को सहमति प्रदान की थी।

Read: New Labor Laws 2022: 1 जुलाई से बदल जाएंगे श्रम कानून, कर्मचारियों के काम के घंटे में फेर बदल की संभावना

Related Articles

Back to top button