छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए सुनहरा अवसर आने वाला है क्योकि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में करीब 4 हजार पदों पर भर्ती की जाएंगी। सभी रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि आप सभी को संतोष के साथ सूचित करना चाहता हूं कि हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 3948 रिक्त पदों की आपूर्ति करने जा रहे हैं। इस पहल से न सिर्फ राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा मजबूत होगा।
READ MORE:Rakshabandhan 2021: इस रक्षाबंधन पर बन रहे हैं दो विशेष मुहूर्त, राखी बांधते समय पढ़ें ये मंत्र, भाई की आयु होगी लंबी…
जारी होगा विज्ञापन-
स्वास्थ्य विभाग ने भिन्न भिन्न पदों पर इस भर्ती को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसमे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और नॉन टेक्नीकल स्टाफ भी शामिल है। अफसरों के मुताबिक जल्द ही विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट http://www.cghealth.nic.in/cghealth17/index.htm पर इसकी पूरी जानकारी कैंडिडेट्स को दी जाएगी। दरअसल, सरकार ने इस बात का ऐलान भी किया था कि कोरोना महामारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में सोचने को मजबूर किया है।
आप सभी को संतोष के साथ सूचित करना चाहता हूं कि हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कुल 3948 रिक्त पदों की आपूर्ति करने जा रहे हैं। इस पहल से न सिर्फ राज्य के हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग और भी ज़्यादा सुदृढ़ होगा।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 20, 2021