ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ED का छापा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले मचा हड़कंप
ED raids the premises of Congress leaders in Chhattisgarh
ED Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी ने दबिश दी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सोमवार सुबह 5 बजे रायपुर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के घर छापा मारा। बता दें कि 24 फरवरी से रायपुर में कांग्रेस का पूर्ण अधिवेशन होना है। उससे पहले कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता आरपी सिंह समेत कई नेताओं के घर पहुंची और दस्तावेजों को खंगालने का काम कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम सचिवालय की अधिकारी सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्याकांत तिवारी, दीपेश टांक, खनन अधिकारी संदीप कुमार नायक और शिव शंकर नाग सहित अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।