रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस कैडर में महानिरीक्षक (आइजी) रैंक पर अफसरों की कमी अब बहुत जल्द दूर होने वाली है। भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के 2004 बैच के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) रैंक के आधा दर्जन अफसरों को पदोन्नति का इंतजार हैं। बता दें कि इस बैच के दो अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
इसके बाद भी राज्य को चार नए आईजी मिल सकते हैं। साथ ही साथ 2008 बैच के भी लगभग आधा दर्जन अफसर पदोन्नति की कतार में लगे हुए हैं। पदोन्नति के पश्चात इस बैच के अफसर अधीक्षक (एसपी) से डीआइजी बनेंगे।
अफसरों के मुताबिक, गृह विभाग द्वारा पदोन्नति के पात्र अफसरों की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली (एसीआर) समेत सभी दस्तावेजों के साथ पदोन्नति की फाइल आगे बढ़ा दी गई है।
इस वर्ष जनवरी में ही इन अफसरों की पदोन्नति हो जानी थी, मगर अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है। अब ऐसे में मामला अटकने की आशंका जताई जा रही है। पिछले वर्ष भी लगभग 11 महीने की देर से आइपीएस अफसरों का पदोन्नति आदेश जारी हुआ था।
Back to top button